Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23: बिहार के राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में D.El.Ed कोर्स में Admission लेने की सूचना गुरुवार को शिक्षा विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया। आज हम सभी इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 प्रक्रिया सिलेक्शन प्रोसेस, महत्वपूर्ण तिथि। लगातार तीसरे वर्ष सभी संस्थान शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जगह महाविद्यालय में प्राप्त आवेदन के आधार पर मेघा सूची बनाए जाएंगे। मेघा सूची के आधार पर नामांकन ली जाएगी।

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 : Eligibility Criteria, Date, Fees For BSEB deled Admission 2021

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23

सभी संस्थान एवं शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय एनसीटीई द्वारा स्वीकृत की गई सीटों के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। कोई भी कॉलेज अलग से सूचना निर्गत नहीं करेंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी नामांकन शेड्यूल के अनुसार बिहार के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, और प्रखंड अध्यापक शिक्षा संस्थान, में आवेदन करेंगे।

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 : Dates

* Event Date 
1 आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभ तिथि 18 अगस्त 2021 (बुधवार) से
2 आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2021 ( शुक्रवार) तक
3 मेघा सूची का निर्माण तिथि 18 सितंबर 2021 (शनिवार)
4 मेघा सूची का प्रकाशन तिथि 22 सितंबर 2021 (बुधवार )
5 मेघा सूची में आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2021 (बुधवार) तक
6 आपत्तियों का निराकरण और अंतिम मेधा सूची प्रकाशन तिथि 06 अक्टूबर 2021 (बुधवार)
7 नामांकन हेतु सूचना प्रेषण 09 अक्टूबर 2021 (शनिवार)
8 नामांकन (प्रथम सूची एवं तदनुसार शिक्षक सूची दोनों के आधार पर) 03 नवम्बर 2021 (बुधवार) तक
9 नामांकन प्रक्रिया बंद 04 नवम्बर 2021 (गुरुवार) तक
10 कक्षा संचालन की तैयारी 05 नवम्बर 2021 (शुक्रवार) से
11 कक्षा संचालन (फेस टू फेस या ऑनलाइन) 08 नवम्बर 2021 (सोमवार) से

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 : Eligibility Criteria

  • D.El.Ed नामांकन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी बोर्ड से इंटर पास होनी चाहिए। 50% अंकों के साथ
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / निशक्त अभ्यार्थियों के लिए 5% की छूट दी जाएगी।
  • उर्दू अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योगिता मौलवी होगी 50% अंक तथा निशक्त आवेदकों के लिए 5% छूट मिलेगी.
  • NCTE द्वारा स्वीकृत कुल सीट का 5% निशक्त आवेदक के लिए आरक्षित होगा।
  • उर्दू अध्यापकों के लिए 10% आरक्षित सीट होगी।
  • NCTE द्वारा स्वीकृत कुल सीट का 50% Arts Science commerce के लिए आरक्षित होगा।

BSEB deled Admission 2021 : Selection process

  • नामांकन लेने के लिए चयन का आधार 10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का प्रतिशत के आधार पर होगा।
  • 10वीं और 12वीं के अंकों का प्रतिशत निकालते हुए नामांकन के लिए मेधा सूची तैयार किया जाएगा।
  • प्राप्तांक का औसत सामान रहने पर अधिक योगिता धारी अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • मॉल पीयता धारी अभ्यर्थियों की मेधा सूची फोकानिया तथा मौलवी के कक्षाओं में प्राप्त अंकों का योग और औसत निकालते हुए किया जाएगा।
  • मौलवी योग्यता धारी अभ्यार्थी उर्दू पद के अलावा किसी अन्य विषय के लिए आवेदन देने के पात्र नहीं होंगे।
  • वैसे अभ्यार्थी जो शास्त्री पॉलिटेक्निक आईटीआई या अन्य किसी प्रकार की योग्यता रखते हैं वह डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे।

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 : Documents

  • जाती प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक मार्कसीट
  • इंटर मार्कसीट
  • फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • Email id & Mobile Number
  • etc…
Age limit

नामांकन हेतु अभ्यर्थियों का न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है।

 Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2020-22 नामांकन शुल्क 

प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी ₹11500 की राशि शुल्क के रूप में ली जाएगी। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और निशक्त अभ्यर्थियों के लिए राशि ₹7000 होगी। या राशि भोजन और छात्रावास शुल्क छोड़कर निर्धारित है।

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 : APPLICATION FEE

 General / EWS /EBC/BC – Rs.100/-

• SC/ST/PH – Rs.100/-

नामांकन के लिए संचालित वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन SBI Collect अथवा बिलडेस्क के माध्यम से स्वीकार की जाएगी।