।। जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान (डायट) किलाघाट, दरभंगा।।
काउन्सिलिंग से संबंधित सूचना

डी0एल0एड0 सत्र 2020-22 में नामांकन हेतु प्रथम एवं द्वितीय मेधा सूची के नामांकन के बाद रिक्त बचे हुए सीटों पर नामांकन हेतु नीचे अंकित कोटि के मेधा अंक वाले अभ्यर्थियों को दिनांक 15.02.2021 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न तक काउन्सिलिंग हेतु आमंत्रित किया जाता है।
उक्त निर्धारित तिथि को सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति के साथ संस्थान में उपस्थित होकर अपना काउन्सिलिंग कराना सुनिष्चित करें । यदि उक्त तिथि को आप अनुपस्थित रहते हैं तो आपका दावा स्वतः अमान्य होगा।

कला/वाणिज्य/उर्दू

1. UR- 80.02 से 75.08 तक
2. EWS- 73.00 से 70.07 तक
3. BC- 75.05 से 73.05 तक
4. EBC- 75.06 से 74.06 तक
5. SC- 72.02 से 69.06 तक

सभी कोटि के उर्दू विषय – 73.71 से 72.33 तक

विज्ञान कोटि

1. UR- 82.4 से 80.7 तक
2. EWS- 77.95 से 76.00 तक
3. BC- 81.35 से 80.25 तक
4. BCF- 79.5 से 78.3 तक
5. EBC- 79.8 से 78.7 तक
6.SC- 75.55 से 71.4 तक

श्रवण वाधित दिव्यांग मेधा अंक- 60% से उपर के सभी आवेदक

 

Note:

1. काउंसलिंग के उपरांत नामांकन सुनिश्चित होने के पश्चात बैंक ड्राफ्ट एवं शपथ पत्र बनवाए उससे पहले नहीं बनवाए

2. सीएलसी की मूल प्रति नामांकन के समय जमा करना है।